बलौदाबाजार। जिले में चालू मानसून के दौरान 1 जून से 18 जुलाई 2025 तक 425.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में सर्वाधिक वर्षा तहसील सुहेला में 571.9 एवं सबसे कम वर्षा कसडोल तहसील में 340.8 मिलीमीटर हुई है।
भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार तहसील पलारी में 489.2 मिमी, तहसील टुण्डरा 465.1 मिमी, सिमगा 412.3 मिमी, भाटापारा 408.9 मिमी, लवन 406.2 मिमी., सोनाखान में 374.9 मिमी, एवं बलौदाबाजार 363.2 मिलीमीटऱ वर्षा दर्ज की गई है। इस तरह कुल 3832.5 मिमी अभी तक दर्ज की गई है जिसकी औसत वर्षा 425.8 मिमी है। 18 जुलाई 2025 को 117.5 मिलीमीटर दर्ज की गई है जिसकी औसत वर्षा 13.1 मि.मी.है। तहसीलवार में सुहेला 41मिमी, भाटापारा 24.7 मिमी, टुण्डरा 18.5 मिमी, सिमगा 10.6 मिमी, लवन 10 मिमी, पलारी 5.1 मिमी, बलौदाबाजार 4 मिमी, कसडोल 2 मिमी, सोनाखान 1.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
इन पुलियों पर आवागमन प्रतिबंधित – जिले में बाढ़ प्रभावित पुल -पुलिया में आवागमन बंद है जिसमें बलौदाबाजार तहसील के अचानकपुर चेक डेम खोरसी नाला, सुहेला तहसील के रावन-सुहेला रोड बंजारी नाला, भाटापारा-सुहेला मार्ग में जमुनिया नाला,भंवरगढ़-बरडीह मार्ग एवं शिकारी केसली मार्ग में जमुनिया नाला, पलारी तहसील के परसाडीह-दतान रोड पुलिया एवं छेरकाडीह में खोरसी नाला में आना -जाना प्रतिबंधित है।