मेरे घर पड़े ED छापे ताउम्र याद रहेगा : भूपेश बघेल

रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ED छापे को लेकर कहा, जन्मदिन का जैसा तोहफ़ा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता। मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी। और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है। इन तोहफ़ों का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा।

बता दें कि ED छापे के बीच भूपेश बघेल विधानसभा रवाना हुए। भूपेश बघेल के निवास में ED के करीब 12 अधिकारी पहुंचे हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में CRPF के जवान भी मौजूद हैं। भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लिखा कि ‘ED’ आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठाना था। भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है। भूपेश बघेल ED रेड के बीच विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए निकल गए हैं।

वहीं विधानसभा जाते वक्त भूपेश बघेल ने कहा कि पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ED को भेजा गया था। इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन पर मोदी और शाह ने अपने मालिक को खुश करने के लिए ED को भेजा है। भूपेश बघेल न झुकेगा और न ही डरेगा। आज विधानसभा में अडानी का मुद्दा उठेगा, इसलिए ED को भेजा गया है। बताया जा रहा है कि शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के सिलसिले में छापे मारी गई है। भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का आज जन्मदिन भी है। छापेमारी के बीच जिलेभर से फोर्स मंगाई गई है, जिससे हालात बिगड़ने न पाए।

मेरे घर पड़े ED छापे ताउम्र याद रहेगा : भूपेश बघेल

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *