रायगढ़। रेलवे लाइन पर एक अज्ञात पुरुष का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव को खरसिया से झाराडीह के बीच रेलवे लाइन खंड संख्या 622/09-11 के ट्रैक पर पाया गया। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है।
रेलवे स्टेशन मास्टर की सूचना पर आरपीएफ द्वारा शव की जांच की गई और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। शव बारिश के कारण भीगा हुआ था और रात होने के कारण उसकी हालत खराब हो गई थी। घटनास्थल की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कर मृतक के कपड़ों की तलाशी ली गई, जिसमें एक घड़ी और एक जोड़ी चप्पल बरामद हुई। हालांकि, शव के पास से कोई पहचान से संबंधित दस्तावेज नहीं मिले। शव को स्वीपर प्रदीप भारती एवं पवन सागर की मदद से सुरक्षित रूप से जिला अस्पताल खरसिया भेजा गया, जहां उसे मर्चुरी में रखा गया है। प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक की मृत्यु ट्रेन से टकराकर सिर में गंभीर चोट लगने और खोपड़ी बाहर निकल जाने के कारण हुई है। पुलिस द्वारा मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है। उसके फोटो एवं विवरण सार्वजनिक किए गए हैं, ताकि कोई जानकारी मिलने पर आगे की कार्रवाई की जा सके।
थाना प्रभारी पुलिस थाना खरसिया ने मृतक का हुलिया के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की उम्र-करीब 45 वर्ष, कद-लगभग 5.4 फीट, रंग-सावला, दाढ़ी-मूंछ है। मृतक गुलाबी लाईनिंग चेकदार शर्ट, काला रंग का चड्डा तथा गले में काला रंग का रेशमी धागा पहना हुआ है। पुलिस ने जनसामान्य से अपील की है कि यदि कोई इस व्यक्ति को पहचानता है या इससे संबंधित जानकारी रखता है तो नजदीकी थाना खरसिया से संपर्क करें।