स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में छत्तीसगढ़ को 7 राष्ट्रीय पुरस्कार, रायपुर नगर निगम को मिला मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड

नई दिल्ली/रायपुर। स्वच्छता के क्षेत्र में एक बार फिर छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के परिणामों में राज्य के कुल 7 शहरों को विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है। इनमें से 3 शहरों को प्रेसीडेंशियल अवॉर्ड (Presidential Award) और रायपुर नगर निगम को मिनिस्ट्रियल अवॉर्ड (Ministerial Award) प्रदान किया गया, जो नीतिगत क्रियान्वयन और नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है।

इस अवसर पर आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेता शहरों को सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल ने की, जबकि राज्य मंत्री तोखन साहू मंच पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ की ओर से सभी पुरस्कार राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने ग्रहण किए। यह उपलब्धि दर्शाती है कि राज्य स्वच्छता को लेकर नीति, भागीदारी और तकनीकी नवाचार के स्तर पर लगातार आगे बढ़ रहा है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *