रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से लोकसभा सांसद एवं फिल्म जगत के चर्चित अभिनेता रवि किशन को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में लिखा, “श्री रवि किशन जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! बाबा गोरखनाथ से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना करता हूं।” फिल्मी दुनिया से लेकर राजनीति तक अपनी खास पहचान बनाने वाले रवि किशन को सोशल मीडिया पर देशभर से बधाइयां मिल रही हैं।