रायपुर: राजधानी के वार्ड 35 में एक बड़ा हादसा हुआ है। पुजारी स्कूल के सामने एक निर्माणाधीन मकान के बाहरी हिस्से में प्लास्टर करते समय चैली टूटने से दो मजदूर जमीन पर आ गिरे। ये मजदूर तीसरे माले पर काम कर रहे थे। इनमें एक की मौत हो गई दूसरे की हालत गंभीर है। गिरने के बाद मजदूर जीवित था। मकान मालिक ने तत्काल अस्पताल लेकर गए।
बताया गया है कि मकान मालिक के लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। वह बिना ठेकेदार के चौड़ी से मजदूर लाकर काम करवा रहा था। मकान मालिक और मजदूर को काम का अनुभव नहीं था। कम पैसे में काम करवा लेने के चलते ठेका नहीं दिया था। और अब मामले को दबाने का कोशिश कर रहा। सिविल लाइन पुलिस जांच कर रही है।