नाले के तेज बहाव में 15 वर्षीय छात्र बहकर डूबा

बिलासपुर। बिलासपुर में नाले के तेज बहाव में आकर 15 वर्षीय छात्र बहकर डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। गुरुवार की देर शाम उसकी लाश झाड़ियों के बीच मिली। बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था।

जब वो नाले में बहा तब उसके साथियों को भनक तक नहीं लगी। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है। ग्राम रिंगवार निवासी जितेंद्र पैकरा (15) नवमीं कक्षा का छात्र था। गुरुवार दोपहर वो घर पर था। इसी दौरान बाहर खेलने जाने की बात कहकर घर से निकला था, जिसके बाद वो अपने दोस्तों के साथ गांव के बरसाती नाले में नहाने चला गया।

दोस्तों के साथ वह नाले में नहा रहा था। तभी तेज बहाव में आकर बह गया। नहाते समय उसका पैर बेशरम की झाड़ियों में फंस गया, जिसके चलते वह डूब गया और उसकी मौत हो गई। जब उसके दोस्त नाले में नहा रहे थे, तब उन्हें जितेंद्र के बहने की भनक तक नहीं लगी। पानी से बाहर निकलने के बाद उन्हें जितेंद्र नहीं दिखा। तब उन्होंने आसपास ढूंढने का प्रयास किया, वो नहीं मिला, तब उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *