बिलासपुर: कांग्रेस (Congress) भवन के लिए आबंटित जमीन पर प्रदेश सरकार (state government) की कैबिनेट (Cabinet) ने मुहर लगा दी है। जमीन मिलने के बाद अब नए कांग्रेस भवन का निर्माण (Construction) शीघ्र शुरू होने का दावा किया जा रहा है। जमीन नहीं मिलने के कारण यहां भवन का निर्माण रुका हुआ था।
कोरोना काल के पूर्व प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में नया कांग्रेस भवन बनाने का निर्णय लिया गया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे राजीव भवन का नाम दिया था। कोरोना के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी ने वर्चुअल आधार शिला रखी थी। लेकिन, बिलासपुर में जमीन आबंटन के अभाव में काम ही शुरू नहीं हो सका था।