रायपुर/यूपी। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने वाराणसी का दौरा किया। दौरे को लेकर बृजमोहन ने बताया, हमारा संकल्प है कि देश का प्रत्येक बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाए, युवा प्रतिभाओं को मंच मिले और खेल तथा कौशल विकास के ज़रिए भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।
आज संसद की शिक्षा, महिला, बाल, युवा एवं खेल संबंधी स्थायी समिति के अध्ययन दौरे के तहत वाराणसी में शिक्षा क्षेत्र में नवाचार, मूलभूत ढांचे को सशक्त बनाने, खेलों में युवाओं की भागीदारी और वित्तीय समावेश को लेकर व्यापक संवाद हुआ।
इस महत्वपूर्ण बैठक में समिति अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, सदस्यगण के साथ ही स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS), खेल विभाग, युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, खेल विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, वित्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI), GAIL, IOCL, HPCL, BPCL, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि शामिल रहे।