रायपुर। साइबर अपराधियों ने बीजेपी नेता उज्जवल दीपक का फेक FB आईडी बनाया है, X में बीजेपी नेता उज्जवल दीपक ने फ्रॉड से सतर्क रहने की अपील की है, उन्होंने इस फ्रॉड के बारे में बताया, कोई व्यक्ति मेरी फेक फेसबुक आईडी बनाकर फ्रॉड करने की कोशिश कर रहा है। मैं सभी से निवेदन करता हूँ कि किसी भी ऐसे मैसेज या कॉल पर भरोसा न करें। यदि आपको ऐसा कोई मैसेज मिले, तो तुरंत मुझे सूचित करें। और संबंधित प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट करे।
बता दें कि पुलिस प्रशासन ने डिजिटल अरेस्ट से बचने लोगों के लिए एडवाईजरी जारी किया है। जिसमें बताया कि फेक कॉल पर भरोसा न करें। बेटे-बेटी और बीवी, पिता की गिरफ्तारी का डर दिखाया जा रहा है। ऐसे बातों में ना आए, पास के थाने को मामले से अवगत कराए।