छ ग के राजधानी रायपुर में भारत माता के सपूत,नरेंद्र मोदी विचार मंच के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य साहब का आगमन हुआ 

तिल्दा नेवरा, 29 जुन को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दल, छत्तीसगढ़ का बैठक में मुख्य वक्ता के रुप में शामिल हुये नरेन्द्र मोदी विचार मंच के संस्थापत राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य साहब जो  कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों का सम्मान किया। ग्राम लखना वालों के द्वारा मां बेरीवाली स्पॉत प्राइवेट लिमिटेड एवं ग्राम साकरा के द्वारा प्रस्तावित नाकोड़ा स्पॉत एंड पॉवर प्राईवेट लिमिटेड का घोर विरोध दर्ज कर लोक सुनवाई में काफी आक्रोश दिखाया था, जिसको राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण फोरम, नरेंद्र मोदी विचार मंच
के पदाधिकारियों के साथ दास जी साहू प्रदेश महासचिव एवं जिला अध्यक्ष रायपुर ने तहसील तिल्दा के अध्यक्ष अध्यक्ष मोहन साहू,महामंत्री जुड़ावन साहू,महामंत्री गोविंद  कुंवर दादर, उपाध्यक्ष अरविंद नायक, उपाध्यक्ष पं संतोष जोशी, ग्राम अध्यक्ष दारा  जोशी ,जनक जोशी , मुस्लिम मंच तिल्दा तहसील के अध्यक्ष शब्बीर अहमद के साथ 20 जून को लखना एवं 27 जुन को साकरा पहुंच कर ग्रामीणों का खुला समर्थन देकर ग्रामीणों का मनोबल बढ़ाने के लिये प्रदेश महासचिव एवं  रायपुर के जिला अध्यक्ष दास जी साहू का सम्मान राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य किया और कहा कि इसी तरह भारत माता का सेवा में लगन लगा कर कार्य करते रहने का आशीर्वाद प्रदान किया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *