मुख्यमंत्री की सहमति से छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन को मिलेगा रायपुर में प्रदेश स्तरीय भवन

पत्रकारों के संगठन के लिए स्थायी रूप से , व्यवस्था पत्रकारो के हित के लिए मिलेगा अधार

तिल्दा नेवरा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पत्रकारों और मीडिया कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने आज माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात कर राजधानी रायपुर में प्रदेश स्तरीय मीडिया भवन की मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों और ब्लॉकों से जुड़े मीडिया कर्मियों को एक ऐसे केंद्रीय स्थल की आवश्यकता है, जहां एसोसिएशन के कार्यक्रम, बैठक, व प्रेस वार्ता और प्रशिक्षण सत्र जैसे आयोजन सुचारू रूप से किए जा सकें।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रतिनिधिमंडल की बात को गंभीरता से सुना और इस मांग पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए सहमति जताई। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन को रायपुर में प्रदेश स्तरीय भवन के लिए शासन स्तर पर उचित कदम उठाए जाएंगे, जिससे एसोसिएशन के कार्यों को मजबूती मिले और प्रदेश के पत्रकारों को एक संगठित मंच उपलब्ध हो। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक टी . एस . कवर जी एवं प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे जी समेत प्रदेशभर से आए वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य गण उपस्थित थे। बैठक के दौरान मीडिया कर्मियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि बीते वर्षों में एसोसिएशन ने पत्रकारों के हितों, सुरक्षा, प्रशिक्षण और सामाजिक सरोकारों के लिए लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि एक समर्पित भवन मिलने से एसोसिएशन के कार्यों में पारदर्शिता और प्रभावशीलता आएगी। इस ऐतिहासिक पहल को लेकर पत्रकार जगत में हर्ष का माहौल है। इसे पत्रकारों की एकजुटता और संगठित प्रयासों की बड़ी सफलता माना जा रहा है। साथ ही, यह कदम प्रदेश में मीडिया के प्रति सरकार की संवेदनशीलता और सकारात्मक दृष्टिकोण को भी दर्शाता है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *