बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर से एक सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आई है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकरी के अनुसार, सकरी था क्षेत्र के भरनी के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ़्तार मालवाहक ने बाइक सवार युवकों को चपेट में ले लिया।
हादसा इतना भयंकर था कि, एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं बिलासपुर में हुए एक और सड़क हादसे में मां- बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है। बाइक में जा रहे मां बेटे को तेज रफ्तार ट्रेलर ने चपेट में ले लिया। घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। कथा पूजा में शामिल होकर दोनों घर जा रहे थे। इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। पुलिस और प्रशासन के समझाइश व मुआवजा के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। पुलिस केस दर्ज कर वाहन चालक की तलाश कर रही है।