उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में 29 जून से एक बार फिर मानसून जोर पकड़ेगा। दक्षिणी हिस्से सोनभद्र से शुरू होकर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश के आसार हैं। मानसून के दाखिल होने के बाद से ही पूरब और पश्चिम दोनों हिस्सों में रुक-रुककर मामूली तो कहीं मध्यम बारिश का दौर जारी है। वहीं कुछ इलाकों में सिर्फ बूंदाबांदी या बादलों की आवाजाही से लोग मायूस हैं। उन्हें उमस भरी गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को सोनभद्र, वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़,अम्बेडकरनगर, ललितपुर, अगरा, मथुरा, मैनपुरी जैसे कई जिलों में हल्की मध्यम बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान मौसमी परिस्थितियां दक्षिण-पश्चिम मानसून के शेष उत्तर पश्चिमी हिस्सों में भी पहुंचने के लिए पूरी तरह अनुकूल हैं। 29 जून से प्रदेश के दक्षिणी हिस्से सोनभद्र से मानसूनी बारिश फिर से जोर पकड़ेगी। प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी वर्षा की गतिविधियों में तीव्रता आएगी।