सड़क किनारे मिली लाश की आधार कार्ड से हुई शिनाख्त

रायगढ़। जिला में एक युवक की संदिग्ध परिस्थति में लाश पूंजीपथरा रोड पर मिली है। जिसकी जानकारी होने के बाद शव को जिला अस्पताल लाया गया और उसकी शिनाख्त की जा रही है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह 9 बजे पूंजीपथरा क्षेत्र में स्थित श्याम इस्पात फैक्ट्री के पास एक युवक को जमीन पर पड़ा देखा गया। जिसके बाद नाक और मुंह से बहा हुआ था। इसके बाद थोड़ी देर में आसपास के लोगों की काफी भीड़ यहां इक्ट्ठा हो गई।

इसी दौरान मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जहां कुछ ही देर में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और उसे रायगढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहां प्रारंभिक जांच के बाद डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर शव को मरच्युरी रूम में रखवाया गया। युवक के मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान के लिए उसकी जांच की गई, तो उसके जेब में एक आधार कार्ड मिला, जो मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के ग्राम माड़ा धनहारा निवासी मनमती जायसवाल 22 साल का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर मृतक की शिनाख्त में जूटी हुई है।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *