बलौदाबाजार. जिले में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश से लोगों के घरों से लेकर थाने तक पानी घुस गया है. कोतवाली थाने में भरा पानी सुबह तक नहीं निकल पाया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा. वहीं प्रशासन ने रात में ही नाली से अवैध कब्जा हटाया और नालियों की सफाई की तब घरों में भरे पानी की निकासी होने से लोगों को राहत मिली.
कोकडी ग्राम पंचायत में सड़क किनारे बसे लोगों ने नाली के ऊपर कब्जा कर लिया था, जिससे नाली की सफाई नही हो पाई थी. ग्राम पंचायत सचिव ने बरसात पूर्व सफाई करवाई थी पर कब्जाधारी लोगों ने साफ नहीं करने दिया. इसका परिणाम है कि एक दिन की बारिश में नाली से पानी निकास नहीं होने से घरों में पानी भर गया है.
इसकी सूचना पर तहसीलदार राज पटेल तत्काल मौके पर पहुंचे और जेसीबी बुलाकर नाली के ऊपर से कब्जा हटवाया. नाली साफ करवा पानी निकलवाई, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.