दुर्ग: छत्तीसगढ़ में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों में अनुशासन को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। इसी कड़ी में दुर्ग जिला एसपी की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। दरअसल जिले के एसपी विजय अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के एक जवान हरेराम यादव को निलंबित कर दिया गया है। इस निलंबन आदेश के बाद जवान को वापस कोरबा भेज दिया गया है।
जानकरी के मुतबिक विशेष सुरक्षा ड्यूटी में लगे सीएएफ के जवान हरेराम यादव पर जमीन कब्जे के एक पीड़ित को धमकी देने के गंभीर आरोप लगे थे। जवान ने पीड़ित को झूठे केस में फंसाने और गिरफ्तार करने की धमकी दी थी। इसकी शिकायत पीड़ित पक्ष ने जिला एसपी से की थी। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में गंभीरता दिखते हुए आरोपी जवान को निलंबित करने का आदेश जारी किया और उनसे सुरक्षा ड्यूटी से अलग करते हुए वापस कोरबा भेजने का निर्णय लिया।