रायपुर। ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग के बीच हजारों भारतीय इन दोनों ही देशों में मौजूद है। इनमें मजदूर से लेकर कारोबारी और स्टडेंट्स भी शामिल है। भारत की सरकार इन दोनों ही देशों में फंसे नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रयासरत है। भारत सरकार ने इनकी वापसी के लिए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन सिंधु’ लांच किया है।
जानकारी मिली है कि छत्तीसगढ़ का एक परिवार भी युद्धग्रस्त देश ईरान में फंसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक़ रायपुर सेन्ट्रल जेल में पदस्थ जेलकर्मी की बेटी और दामाद बच्चों के साथ इस वक़्त ईरान के कुम्म शहर में मौजूद है।
चिंता की बात यह है कि इस परिवार से सम्पर्क टूट गया है। बताया जा रहा है कि, दामाद एजाज जैदी और बेटी एमन जैदी पढ़ाई के सिलिसले में ईरान गए हुए है। दामाद एजाज जैदी मध्यप्रदेश के दमोह जिले से है। इनसे परिवार का आखिरी सम्पर्क बुधवार की दोपहर हो पाया था जिसके बाद से सम्पर्क पूरी तरह टूट गया है। चिंतित परिजनों ने राज्य और केंद्र की सरकार से बेटी-दामाद के परिवार की सकुशल वापसी की गुहार लगाई है।