पति को लहूलुहान हालत में छोड़ प्रेमी के साथ पत्नी फरार

अमरोहा: यूपी के अमरोहा में एक पत्नी की चाल से उसका पति चित हो गया। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। गांववाले भी पति की चीखें नहीं सुन पाए। आरोपी पत्नी मारपीट के बाद पति को लहूलुहान हालत में छोड़ घर में रखी 24 हजार रुपये की नकदी लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया है। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पारिवारिक रिश्तों को तार-तार करने वाला पूरा मामला गजरौला नगर के एक मोहल्ले का है। युवक नगर के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था।

बताया जाता है कि चार दिन पहले युवक अपनी पत्नी को साथ लेकर काम की तलाश में गाजियाबाद गया था। इसी दौरान वहां उसकी पत्नी की सोशल मीडिया के जरिए नौगावां सादात क्षेत्र निवासी एक अन्य युवक से नजदीकियां बढ़ गईं। इसके बाद वह पति को छोड़कर गाजियाबाद से ही प्रेमी के साथ फरार हो गई। परेशान युवक ने पत्नी की सभी संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

इसके बाद गुरुवार रात युवक गजरौला वापस आ गया। आरोप है कि देर रात में उसकी पत्नी भी अपने प्रेमी संग यहां आ धमकी। शुरुआत में अपनी गलती पर पति से माफी मांगने वाली आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी ने मौका देखते ही पति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। पत्नी घर में रखी 24 हजार रुपये की नकदी लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। शोर होने पर आसपास के लोग जमा हुए और घटना की सूचना पुलिस को दी।

प्रेमी के साथ मिलकर पति पर धारदार से हथियार से जानलेवा हमला करने वाली महिला के दुस्साहस को देख हर कोई स्तब्ध रह गया। मेरठ के नीले ड्रम व सीमेंट से जुड़ी घटना की चर्चा भी लोगों की जुबान पर आ गया। कई लोगों ने कहा कि शहर में भी मेरठ के नीले ड्रम जैसी घटना घट सकती थी। हालांकि लहूलुहान हालत में मिले युवक के जिंदा होने पर सभी ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि शहर के एक मोहल्ले में गुरुवार देर रात प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने अपने ही पति पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला बोल दिया था।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *