दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 300 से ज़्यादा नए केस सामने आए हैं। कुल सक्रिय मामलों की संख्या अब 7 हज़ार से पार हो गई है। कुछ राज्यों से संक्रमण से मौतों की पुष्टि भी हुई है, जिनमें मुख्यतः बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोग शामिल हैं।
हाल के दिनों में दर्ज हुईं ये हल्की बढ़ोतरी देश में उभर रहे नए उप-वेरिएंट्स से जुड़ी मानी जा रही है। इनमें XFG, LF.7, JN.1 और NB.1.8.1 जैसे नाम शामिल हैं। आईसीएमआर के पूर्व प्रमुख प्रोफेसर बलराम भार्गव के अनुसार, भारत में आधुनिक परीक्षण सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे नए स्वरूपों की पहचान समय रहते की जा सकती है।