बरेली: में बिजली विभाग ने बिजली चोरी रोकने के लिए छापेमारी की। 39 घरों में चोरी पकड़ी गई जिसके बाद एफआईआर दर्ज कराई गई। विभाग ने 7.06 लाख रुपये की वसूली भी की। मुख्य अभियंता के नेतृत्व में रिठौरा फरीदपुर बहेड़ी आंवला जैसे क्षेत्रों में चेकिंग की गई। 53 उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया और कई कनेक्शन काटे गए।
बिजली चोरी रोकने और राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए विभाग की ओर से मार्निंग रेड डाली जा रही है। विभागीय अधिकारियों ने गुरुवार को 39 लोगों के घर बिजली चोरी पकड़े जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई, जबकि 7.06 लाख रुपये की वसूली की गई।
मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश के निर्देशन में अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता, लाइनमैन भोर में ही मुहल्लों में जाकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। गुरुवार को रिठौरा, फरीदपुर, बहेड़ी, आंवला में मार्निंग रेड डाली गई।
534 उपभोक्ताओं के कनेक्शन चेक किए गए, जिसमें 53 उपभोक्ताओं का विद्युत भार बढ़ाया गया, चार के मीटर बदले गए। 14 उपभोक्ताओं के परिसर में लगे मीटर बाहर किए गए। बिजली चोरी मिलने पर 39 उपभोक्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। 117 उपभोक्ताओं का विद्युत बिल बकाया होने पर उनके कनेक्शन काटे गए। चेकिंग के दौरान 7.06 लाख रुपये की वसूली की गई।