नहर नाली पार में पुलिस ने की घेराबंदी, 40 क्विंटल महुआ लहान जब्त

धमतरी। भखारा पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की है, मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम रामपुर में कुछ लोग अवैध शराब बिक्री कर रहे है।की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी भखारा के नेतृत्व में थाना भखारा स्टॉफ द्वारा विशेष अभियान चलाकर छोटी नहर नाली पार रामपुर में आरोपी देवेन्द्र कुमार बघेल पिता पवन कुमार बघेल उम्र 21 वर्ष साकिन रामपुर को अवैध रूप से शराब बिक्री करते घेराबंदी कर पकड़ा गया है।

जिसके पास एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अन्दर रखे देशी प्लेन मंदिरा शराब 20 पौवा एवं एक नीले रंग के कैरीबेग में रखे 16 पौवा देशी प्लेन मंदिरा शराब प्रत्येक में 180-180 एम.एल. कांच की शीशी में भरी हुई सीलबंद जुमला 6.480 बल्क लीटर कीमती 2880/- रूपये एवं बिक्री रकम 500/- रूपये कुल जुमला किमती 3380/- रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त आरोपी देवेन्द्र कुमार बघेल को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इसके अतिरिक्त ग्राम कोपेडीह में खेत में छिपाकर रखे गये शराब बनाने महुआ लहान लगभग 40 क्विंटल को मौके पर नष्टीकरण किया गया है।अवैध शराब के विरुद्ध आगे भी इसी तरह की कार्यवाही जारी रहेगी। आरोपी का नाम देवेन्द्र कुमार बघेल पिता पवन कुमार बघेल उम्र 21 वर्ष साकिन रामपुर थाना भखारा जिला धमतरी

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *