शहर के प्रतिष्ठित स्पर्श सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मारवाड़ी युवा मंच की महिला जागृति शाखा के निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 116 लोगों ने करवाई जांच

महिला जागृति शाखा शक्ति की अध्यक्ष रीना नरेश गेवाडीन के नेतृत्व में प्रदेश के प्रतिष्ठित चिकित्सकों ने दी अपनी सेवाएं, मारवाड़ी युवा मंच की महिला जागृति शाखा शक्ति कर रही विभिन्न सेवा के कार्य
सक्ती-22 नवंबर को शक्ति शहर के बाराद्वार रोड में स्थित स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शहर की मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा के तत्वाधान में किया गया, इस कार्यक्रम में महिला जागृति शाखा शक्ति की अध्यक्ष  रीना नरेश गेवाडीन के नेतृत्व में जहां मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति संस्था की सचिव  रितु अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष  गुडडी अग्रवाल,  मीनू अग्रवाल,  बिंदु अग्रवाल , सविता अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, उषा आनंद अग्रवाल,  रंजना गोयल, हरिओम अग्रवाल एवं राजीव अग्रवाल सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे, शिविर के दौरान एमबीबीएस डीजीओ डीएनबी डॉ. गायत्री शर्मा, एमबीबीएस डॉ. यामीन अब्दुल्ला, बीएएमएस डॉ. नारायण साहू, बीएएमएस डॉ. रूपनारायण साहू ने अपनी सेवाएं दी, इस दौरान शहर सहित आसपास के अंचल के लोगों ने भी पहुंचकर इस शिविर में जांच करवाई तथा निशुल्क जांच शिविर का लाभ लिया

शिविर के दौरान स्पर्श स्पेशलिटी हॉस्पिटल के भी चिकित्सकों ने भी शिविर में आए लोगों की जांच करते हुए उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया, तो वही शिविर के दौरान मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति की अध्यक्ष रीना नरेश गेवाडीन ने कहा कि शाखा द्वारा निरंतर सभी क्षेत्रों में अपना योगदान दिया जा रहा है, समय-समय पर शिक्षा के क्षेत्र, चिकित्सा के क्षेत्र, सेवा के क्षेत्र या की अन्य क्षेत्रों में भी आवश्यकता अनुसार महिला जागृति शाखा के पदाधिकारी कार्यक्रम करते हैं तथा आज शहर के इस स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक दिवसीय जांच शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें हॉस्पिटल प्रबंधन के भी सभी चिकित्सकों ने अपना अमूल्य योगदान दिया इसके लिए महिला जागृति शाखा के पदाधिकारी एवं सदस्य उनके आभारी हैं
शिविर के दौरान महिला जागृति शाखा के सभी सदस्य पूरे शिविर दौरान लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने हेतु वहां उपस्थित रहे, एवं रीना नरेश ने कहा कि आने वाले दिनों में और भी चिकित्सा के क्षेत्र में जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा
उल्लेखित हो कि विगत वर्षों में भी शहर की मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा ने चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न सकारात्मक कार्य किए हैं, तथा विगत वर्षों में मारवाड़ी युवा मंच एवं महिला जागृति शाखा शक्ति ने संयुक्त रूप से अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत कैंसर परीक्षण वाहन का भी शक्ति में शिविर आयोजित किया था, जिसमें दिल्ली से कैंसर वेन ने 2 दिनों तक सक्ती में रहकर हजारों की संख्या में लोगों की जांच की थी, वहीं दूसरी ओर महिला जागृति शाखा द्वारा संयुक्त रूप से विगत वर्षों में शहर में निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण एवं हाथ तथा कैलिपर्स वितरण शिविर का भी आयोजन किया जा चुका है, एवं रक्तदान शिविर भी समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं,तथा क्षेत्र की जनता इन शिविर का लाभ ले रही है, इसी तरह मंच की शाखा सभी क्षेत्रों में सक्रियता के साथ अपना योगदान दे रही है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *