रायपुर। दो दिवसीय जॉब फेयर में 163 युवाओं को रोजगार मिला। जिला प्रशासन द्वारा 14 और 15 मई को मल्टीलेवल पार्किंग, कलेक्टर परिसर, रायपुर में विशेष जॉब फेयर का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 6 प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा आवेदकों का प्राथमिक चयन कर उन्हें मौके पर ही नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
राजधानी की सड़कों पर अतिक्रमण के खिलाफ ‘टीम प्रहरी’ का एक्शन जारी.. कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश पर तेलघानीनाका चौक के समीप शराब दुकान के अवैध अहाता केन्द्र तथा तेलीबांधा ओवरब्रिज के नीचे अभियान चलाकर सड़क पर से अवैध ठेलों को हटाने की कार्रवाई की गई।