रायपुर। आजाद चौक पुलिस ने नीरज केडिया नामक एक शेयर ट्रेडर के खिलाफ सवा दो करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में जुर्म दर्ज किया है. रिपोर्ट उदया सोसायटी निवासी कारोबारी गौरव तिवारी ने लिखाई है. रिपोर्ट के मुताबिक गौरव तिवारी ने कारोबार के लिए जुलाई 2022 से करीब 2 करोड 30 लाख रूपए खाते में जमा कराया था.
उक्त रकम को बगैर अनुमति के मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर ओटीपी और एक्सेस लेकर आरोपी ने खुद इस्तेमाल कर लिया. ट्रेडिंग के कारोबार के सिलसिले में पीड़ित ने अपने बड़े भाई मनोज सिंह तिवारी के साथ नीरज केडीया निवासी रालाज इन्क्लेव गायत्री अस्पताल के पास डगनिया के ऑफिस फर्म सपना केडिया में एक सितंबर 22 को मुलाकात की थी.
जहां पर नीरज केडिया ने अपने भाई के फर्म में डी मेट एकाउंट खुलवा लेने का झांसा दिया. खाते में रकम डालने पर आरोपी समय-समय पर लाभ होने का झांसा देता रहा. उसे एक दोस्त से नीरज केडिया द्वारा धोखाधड़ी की जानकारी हुई तो उसने अपना एकाउंट चेक किया तो सवा दो करोड़ रूपए नहीं थे. तब उसने रिपोर्ट लिखाई.