महासमुंद। आबकारी विभाग ने महासमुंद में महुआ शराब बनाने की भट्टी ध्वस्त किया। जानकारी के मुताबिक पिथौरा के अंतर्गत ग्राम नवागांव के जंगल में दो आरोपियों से महुआ शराब की जब्ती हुई है। आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े सर के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में आबकारी टीम बसना साँकरा, पिथौरा, के सभी आबकारी स्टाफ की संयुक्त टीम की कार्यवाही उपनिरीक्षक मिर्जा जफ़र बेग,दरसराम सोनी, ह्रदय कुमार तिरपुड़े आरक्षक देवेश मांझी के द्वारा की गई।