जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में 22 नवंबर से प्रारंभ हुआ शक्ति का प्रतीक्षा बस स्टैंड

प्रथम दिवस चारों दिशाओं के यात्री बस संचालकों ने नए बस स्टैंड से रवाना की अपनी गाड़ियां
शक्ति- शहर में 22 नवंबर का दिन शहर एवं क्षेत्रवासियों को एक नए प्रतीक्षा बस स्टैंड की सौगात के रूप में मिल गया, तथा 22 नवंबर को सुबह स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जहां स्व. हरीराम निगानिया प्रतीक्षा बस स्टैंड का विधिवत यात्री बसों के आवागमन का कार्य प्रारंभ हुआ तो वही उत्साह के साथ शक्ति शहर सहित अंचल के बस मालिकों ने भी अपनी बसें नए प्रतीक्षा बस स्टैंड में खड़ी कर यहीं से रवाना की, तथा प्रथम दिवस सभी बस मालिकों को प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा आने वाले समय में नए प्रतीक्षा बस स्टैंड में बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया, तो वही प्रथम दिवस आवागमन के शुभारंभ अवसर पर नगर पालिका शक्ति के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे, साथ ही लोगों ने शहर में 22 नवंबर से प्रारंभ हुए प्रतीक्षा बस स्टैंड के इस अनौपचारिक आवागमन शुभारंभ अवसर पर स्थानीय प्रशासन तथा नगरपालिका का भी आभार व्यक्त किया तथा लोगों ने कहा कि वर्षो के लंबे इंतजार के बाद शहर को एक स्थाई यात्री बस स्टैंड के शुभारंभ का लाभ मिल सका है, वही प्रथम दिवस यात्री बस संचालकों में भी नए व्यवस्थित बस स्टैंड के शुभारंभ होने को लेकर प्रसन्नता देखी गई, तथा बस मालिकों ने भी कहा कि आजादी के बाद से 70 वर्षों में पहली बार अविभाजित मध्यप्रदेश की सबसे पुरानी शक्ति तहसील को एक नए यात्री बस स्टैंड की सौगात मिली है, तथा अभी तक बसें अव्यवस्थित ढंग से शहर के चारों दिशाओं पर सड़क के ऊपर ही खड़ी रहती थी

जिससे आए दिन खतरे की भी संभावना रहती थी किंतु अब व्यवस्थित प्रतिक्षा बस स्टैंड प्रारंभ होने से लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी वहीं प्रथम दिवस शहर के थ्री व्हीलर यात्री ऑटो चालकों ने भी अपने ऑटो वाहन नए प्रतीक्षा बस स्टैंड में ही यात्रियों की सेवाओं के लिए खड़े रखें तथा ऑटो चालकों ने भी कहा कि वे अब नियमित रूप से अपने थ्री व्हीलर ऑटो का संचालन नए प्रतीक्षा बस स्टैंड से करेंगे, वहीं दूसरी ओर 22 नवंबर से प्रारंभ हुए प्रतीक्षा बस स्टैंड के शुभारंभ के बाद स्थानीय प्रशासन को उसमें सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में और अधिक थोड़ी पहल करने की आवश्यकता है, तथा नए यात्री प्रतिक्षालय स्टैंड में खाद्य सामग्रियों के लिए कैंटीन इत्यादि की व्यवस्था प्रशासन को करना चाहिए

ताकि यहां बसों के इंतजार में बैठे यात्रियों को जलपान मिल सके, वही नया यात्री प्रतीक्षालय स्टैंड शहर के बाराद्वार रोड में टेलीफोन एक्सचेंज के बगल में स्थित है, तथा यहां पूर्व से ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय,पंजीयक कार्यालय, राजीव गांधी शिक्षा मिशन सहित अन्य सरकारी दफ्तर वर्षों से स्थापित हैं, तथा वर्तमान समय में इस क्षेत्र में भी काफी संख्या में मकान एवं व्यवसायिक दृष्टिकोण से दुकानें प्रारंभ हो चुकी है, तथा शक्ति को राजस्व जिले का दर्जा मिलने के बाद यह क्षेत्र एक नए व्यवस्थित एरिया के रूप में आने वाले दिनों में विकसित होगा, तथा बस स्टैंड के पीछे ही करीब 8 करोड़ की लागत से विगत वर्षों में प्रशासनिक आवासीय परिसर का भी निर्माण करवाया जा चुका है, साथ ही इसी बस स्टैंड से लग कर ही कृषि विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग भी स्थापित है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *