रायपुर। सीएम हाउस में भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक शुरू हो गयी है. बैठक में कई अहम मुद्दों पर मंथन किया जा सकता है. माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो सकते हैं. बैठक में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा बैठक के बाद की जा सकती है.
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में कटौती किए जाने के बाद कई राज्यों की सरकार वैट में कमी कर चुकी है. छत्तीसगढ़ में विपक्षी दल बीजेपी लगातार वैट कम करने की मांग कर रही है. बीजेपी राज्य सरकार के खिलाफ कई बार प्रदर्शन भी कर चुकी है. ऐसे में माना जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल पर वैट की कमी को लेकर सरकार बड़ा फैसला ले सकती है.
इधर, दिवंगत पंचायत शिक्षाकर्मी के परिजनों ने वीडियो जारी कर सरकार से कैबिनेट में उनकी अनुकंपा नियुक्ति पर मुहर लगाने की मांग की है। पंचायत शिक्षाकर्मी के परिजनों ने पिछले दिनों कमेटी के मेंबर्स से भी मुलाकात की थी, लेकिन वहां भी उनकी मांगों को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला तो अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर दिवंगत शिक्षाकर्मी के परिजनों ने शिक्षा मंत्री और पंचायत मंत्री से मुलाकात की थी। जिसके बाद मंत्रियों ने कमेटी को फोन कर प्रकरणों के जल्द निराकरण की बात कही थी।