बीजापुर। 22 से ज्यादा नक्सलियों के शव बरामद किए गए है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “कई दिनों से छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर करेगुट्टा पहाड़ियों के पास नक्सल विरोधी अभियान चल रहा है और हमें बड़ी सफलता मिली है…अब तक वहां 22 से ज्यादा नक्सलियों के शव मिल चुके हैं। ऑपरेशन जारी है।
बता दें कि CRPF, STF, कोबरा और DRG के जवान ऑपरेशन में शामिल है। दिल्ली से CRPF के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। वहीं ADG नक्सल ऑप्स, CRPF IG और बस्तर IG भी ऑपरेशन पर नजर रखे हुए हैं। जानकारी के अनुसार DRG, कोबरा, CRPF और STF की टीमें लगातार नक्सलियों को जवाब दे रही हैं।