बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। महराजगंज तराई थाना क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है और हत्या में शामिल सभी सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, उमा देवी नामक विवाहिता पिछले छह वर्षों से अपने गांव के ही युवक जितेंद्र के साथ अवैध संबंध में थी। वह जितेंद्र से शादी करना चाहती थी, लेकिन परिवार ने उसकी शादी हरेंद्र नामक युवक से कर दी। इसके बाद उमा और जितेंद्र ने हरेंद्र को रास्ते से हटाने की साजिश रची ताकि उसकी संपत्ति पर कब्जा कर दोनों शादी कर सकें।
वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब हरेंद्र, उमा के भाई की शादी में शामिल होने के लिए ससुराल आया हुआ था। उसी दौरान जितेंद्र ने अपने साथियों मुकेश, सचिन, अखिलेश, संतोष और मुकेश साहू के साथ मिलकर हरेंद्र की गला काटकर हत्या कर दी। बलरामपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना का सफल अनावरण किया और सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू, एक मोटरसाइकिल और छह मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
एसपी बलरामपुर की ओर से प्रेस ब्रीफिंग में बताया गया कि सभी अभियुक्तों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।