नारायणपुर। जिले में माड़ के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम पांगुड में पुलिस और 129वीं वाहिनी BSF ने नया कैंप स्थापित किया है। जिले में 1 साल के अंदर ये 14वां सुरक्षा कैम्प है। शुक्रवार को यहां शिविर लगाया गया।शिविर में ग्रामीणों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और जीवनोपयोगी सामग्री का वितरण किया गया। पुलिस कैंप के लगने और सुरक्षा बलों को साथ खड़े देख ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।
बता दें कि माड़ क्षेत्र में कैम्प स्थापित होने से माओवादियों की नापाक मंसूबों पर भी लगाम लगी है। क्षेत्र में तेजी से विकास कार्यों को समग्र विस्तार हो रहा। नक्सल उन्मूलन अभियान में तेजी लाई जा रही। कैम्प लगने के साथ यहां नारायणपुर-सितरम-बेठिया सड़क का विस्तार किया जा रहा। इस सराहनीय कार्य में नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं बीएसएफ 129, 133वीं एवं 135वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका है।
ग्राम पांगुड़ ओरछा ब्लाक कोहकामेटा तहसील व थाना सोनपुर क्षेत्र में स्थित है। ग्राम पांगुड़ में नए कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह और सुरक्षा का माहौल बना हुआ है। पांगुड़ में नियद नेल्ला नार योजना के अन्तर्गत आसपास के क्षेत्र में सड़क, पानी, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा।