रायपुर में अँधेरा छाया, आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरू

रायपुर। मौसम करवट लेते ही रायपुर में अँधेरा छा गया है, आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई है। रायपुर-बिलासपुर, दुर्ग सहित कई शहरों में आंधी-बारिश के कारण दिन का तापमान 5 से 10 डिग्री तक गिरा है। इस वजह से गर्मी और उमस से राहत है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन अंधड़ और बारिश का अलर्ट जारी किया है। बस्तर संभाग के जिलों में तेज हवाओं के साथ बौछारे पड़ सकती है। बुधवार को कबीरधाम जिले में बारिश के साथ ओले गिरे हैं।

मौसम वैज्ञानिक सुनील गुप्ता के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से नमी आने और वेस्टर्न डिस्टरबेंस, ट्रफ के कारण मौसम में बदलाव हुआ है। कई जिलों में दिन का तापमान 35 से 39 डिग्री के बीच बना हुआ है। बुधवार को 36.5 डिग्री के साथ रायपुर सबसे गर्म रहा। लेकिन यह पारा सामान्य से 4.6 डिग्री कम था। दिन में धूप रही लेकिन शाम को ठंडी हवाएं से गर्मी और उमस से राहत रही। रायपुर में रात का तापमान 22.4 डिग्री रिकार्ड किया गया यह भी सामान्य से करीब 3.7 डिग्री कम था।

बता दें कि पिछले 24 घंटों में बस्तर संभाग के जिलों में अच्छी बारिश हुई। जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री रहा जो सामान्य से 5 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री रहा, यह भी नॉर्मल टेम्प्रेचर से 3.8 डिग्री कम था। रायपुर राजधानी के मौसम का मिजाज़ बदला धूल भरी आँधियों से शहर पटा उत्तरी और दक्षिण विछोभ के कारण बदला मौसम अगले 3 दिनों तक मौसम के ऐसी हालात रहने के आसार।#Chhattisgarh के कई इलाकों में तेज बारिश और ओले गिर रहे हैं।#badweather #Raipur pic.twitter.com/pYhLQ2uCms — Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) May 1, 2025

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *