बिलासपुर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने कांग्रेस नेता अभय बरुआ के खिलाफ जमीन अपने नाम चढ़ाने के लिए बुजुर्ग को जान से मार देने की धमकी देने का अपराध दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इंदू चौक निवासी महेश चंद्र अग्रवाल ने 6 जून 2011 को जरहाभाठा में 3000 वर्गफीट जमीन अपनी बहू खुशबू अग्रवाल के नाम पर पंजीकृत कराया था। फिलहाल इस जमीन पर महेश चंद्र अग्रवाल स्वयं काबिज हैं। बताया गया कि उनके प्लाट के ठीक बगल में अभय बरूआ, पिता सुरेश बरूआ के नाम पर जमीन दर्ज है।
आरोपी अभय बरूआ की पत्नी तहसीलदार हैं, जबकि उसके पिता सुरेश बरूआ नगर निगम बिलासपुर में अधिकारी हैं। 25 अप्रैल को दोपहर करीब 3 बजे अभय बरूआ पीड़ित बुजुर्ग के घर पहुंचा और जमीन बेचने के लिए दबाव बनाने लगा। जब महेश चंद्र अग्रवाल ने दस्तावेज पेश किए तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जमीन खाली करने का फरमान सुना दिया। जमीन नहीं छोड़ने पर उसने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित परिवार ने भयभीत होकर घटना की शिकायत सिविल लाइन थाना में की । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।