रायपुर : चना लोड ट्रक लेकर ड्राइवर फरार

रायपुर. रायपुर में एक व्यापारी के साथ फूटा चना फ्रॉड हो गया. अब इस व्यापारी ने एफआईआर दर्ज कराई है और पूरे मामले की जांच रायपुर की विधानसभा थाना पुलिस कर रही है. ग्राम जरौदा, थाना विधानसभा क्षेत्र में स्थित एच.एंड एस. फूड्स फर्म के मालिक संतोष राजपाल ने ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्टर पर 8.54 लाख रुपये मूल्य के 383 बैग फूटा चने (114.90 क्विंटल) लेकर फरार होने का आरोप लगाया है. इस मामले में विधानसभा थाने में शिकायत दर्ज की गई है, और प्रथम दृष्टया अपराध पाए जाने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

शिकायतकर्ता संतोष राजपाल ने पुलिस को बताया कि उनकी फर्म एच.एंड एस. फूड्स ने 1 अप्रैल 2025 को दोपहर 4:05 बजे 383 बैग फूटा चना, जिसकी कीमत 8,54,240 रुपये थी, ट्रक नंबर HP 63 F 3638 में लोडकर ओजस्व ट्रेडर्स, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश भेजा था. ट्रक को ट्रांसपोर्टर एम.पी. रायपुर रोड कैरियर (कबीर नगर, गेट नंबर-2, हीरापुर, रायपुर) के माध्यम से भेजा गया, और इसका ड्राइवर सैयद फरहात हुसैन रिजवी था.

ट्रक को प्रतापगढ़ पहुंचने में देरी होने पर संतोष राजपाल ने 4 अप्रैल को ओजस्व ट्रेडर्स से संपर्क किया, जिन्होंने बताया कि ट्रक अभी तक नहीं पहुंचा. इसके बाद प्रार्थी ने ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन दोनों के फोन बंद थे. जांच में पता चला कि ट्रांसपोर्टर के दिए गए पते पर कोई ऑफिस मौजूद नहीं है, और ड्राइवर ने भी अपना फोन बंद कर लिया है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *