तिल्दा नेवरा, तिल्दा अंतर्गत ग्राम पंचायत भुर्सुदा में टीकाकरण अभियान के तहत घर-घर एवं मोहल्ला मोहल्ला यहां तक व्यक्ति जहां काम कर रहे हैं वहां जाकर टीकाकरण किया जा रहा है टीकाकरण किया जा रहा है वर्तमान समय में वृद्धजनों दिव्यांग जनों के लिए घर पहुंच टीकाकरण किया जा रहा हैं वर्तमान समय में किसान परिवार खेती के काम में लगातार व्यस्त होने कारण वैक्सीन सेंटर नहीं आ पा रहे हैं जहां उन्हें भी वैक्सीन लगा रहे हैं जिसमें ग्राम की मितानिन पुष्पालता नायक, महेश्वरी नायक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हिलेश्वरी वर्मा, सचिव शिव वर्मा, रोजगार सहायक भुनेश्वर बारले एवं दुर्गा साहू ,डाक्टर मेडम .और कम्पूटर आपरेटर उपस्थित रहे