किरंदुल, किरंदुल नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी माकन परिवार की ओर से स्थानीय गुरुद्वारा मे गुरुनानक जयंती के दिन शुक्रवार को पूजा अर्चना और अरदास के उपरान्त वाटर कूलर का शुभारम्भ किया गया, स्थानीय गुरूद्वारे में लम्बे समय से दर्शनार्थियों में शीतल पेय जल की कमी देखी जा रही थी जिसको लेकर स्थानीय व्यापारी ने समस्या को पूरा करते गुरूद्वारे में गुरु पर्व के दिन शुभारम्भ किया इस दौरान एन एम् डी सी के अधिशासी निदेशक आर गोविंदराजन ने फीता काट कर वाटर कूलर का शुभारम्भ किया तथा इस दौरान उपस्थित लोगों में लड्डू प्रशाद का वितरण भी किया गया व्यवसायी धीरज माकन ने बताया की वाटर कूलर उनके स्वर्गीय दादा कुंदन लाल माकन जी के स्मृति में स्थापित किया गया है. गुरूद्वारे में वाटर कूलर के लगने से लोगों को राहत मिलेगी और लोगों ने माकन परिवार के इस पुनीत एवं धर्मार्थ कार्य की सराहना की है, इससे पहले भी माकन परिवार ने स्थानीय राघव मंदिर में वाटर कूलर स्थापित करवाया था,शुक्रवार को गुरूद्वारे में हुए इस कार्यक्रम के दौरान लखबीर सिंह, इम्फ्रान,अमित पाल,सुरेंदर सिंह,परमजीत सिंह,एच एल संधू,अमरीक सिंह,ए एन तिवारी ,सुखदेव सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे 