मिली जानकारी के मुताबिक, शाहिना ने पुलिस को भी शिकायत में बताया कि, वह बीएसयूपी कॉलोनी मठपुरैना में रहती है। मंगलवार को उनके भतीजे ईशान अली ने बताया कि, शुभम यादव नाम के युवक ने उसके साथ मारपीट किया है। शुभम ईशान को जलजीरा पिलाने कह रहा था।
जब उसने पैसे नहीं होने की बात कही तो वह मारपीट कर दिया। इसके बाद शाहिना ने शुभम यादव को मारपीट की वजह पूछी तो उसे भी गाली गलौज देने लगा। इस दौरान झगड़े को शांत करने के लिए एक अन्य महिला और युवक आए तो आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। इस घटना के बाद एक महिला के सिर में चोटें आईं है। इसके अलावा युवकों के नाक और सीने में छोटे आई है, फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।