रायपुर। प्रेम ह पूरथे…इस कैप्शन के साथ CM साय ने PM मोदी का वीडियो शेयर किया है, आगे साय ने लिखा , हरियाणा के रामपाल कश्यप जी की कहानी यही बता रही है, उन्होंने 14 वर्ष पहले संकल्प लिया था कि वह, नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने और उनसे मिलने के बाद ही जूते पहनेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल अपने हाथों से उन्हें जूते पहनाए। यह सभी के हृदय को आनंदित एवं द्रवित करने वाला क्षण था। आत्मीयता और अपनत्व का भाव बहुत बड़ी पूंजी है।
बता दें कि रामपाल कश्यप हरियाणा के ही कैथल जिले के निवासी हैं। उन्होंने 14 साल पहले कसम खाई थी कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते, और जब तक व खुद पीएम मोदी से नहीं मिल लेते, तब तक जूते नहीं पहनेंगे। आज प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे मुलाकात की और उन्हें अपने हाथों से जूते पहनाए। हालांकि, जब रामपाल को पीएम मोदी जूते पहना रहे थे, तब उन्होंने उनसे कहा कि भविष्य में कभी इस तरह का प्रण मत करना।
पीएम @narendramodi जी ने हरियाणा में कैथल के रामपाल कश्यप से मुलाकात की
14 साल पहले रामपाल जी ने कसम खाई थी कि मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने तक वे जूते नहीं पहनेंगे और आज वे प्रधानमंत्री मोदी जी से मिले…
प्रधानमंत्री जी ने उन्हें जूते पहनाए pic.twitter.com/RKv8axPIk9
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 14, 2025