ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगा कर आत्‍महत्‍या की

रायगढ़। मंगलूडीपा इलाके में 5 अप्रैल को पति और ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगा ली थी। मायके पक्ष के आरोप के बाद पुलिस ने प्रताड़ना की शिकायत सही पाई और अब महिला को खुदकुशी के लिए मजबूर करने वाले पति, सास और जेठानी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है। राखी सिंह ने प्रकाश सिंह से प्रेम विवाह किया था।
शादी के बाद उसका व्यवहार बदल गया। वह छोटी-छोटी बातों पर राखी से मारपीट करता था। प्रकाश की मां श्यामा सिंह एवं उसकी भाभी प्रीति सिंह भी उसे ताने देकर प्रताड़ित करते थे। राखी ने यह सारी बातें अपने माता-पिता को बताई थी। वह फोन पर उसे प्रताड़ित किए जाने की सूचना देती थी। 5 अप्रैल को भी प्रकाश, श्याम और प्रीति ने राखी से बिना वजह मारपीट की।

इससे व्यथित होकर राखी ने रात को घर में ही पंखे पर फंदा डालकर फांसी लगा ली। पोस्टमार्टम कराया गया तो फांसी की वजह से मौत का पता चला। इधर राखी के मायके के लोगों ने उसके पति, सास और जेठानी पर प्रताड़ना के आरोप लगाए। पुलिस ने बयान और जांच के आधार पर पाया कि राखी ने प्रताड़ना से तंग आकर ही खुदकुशी की। धारा 108 बीएनएस के तहत प्रकाश सिंह 23, श्यामा सिंह 42 और प्रीति सिंह 24 को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *