ज्वेलर्स दुकान में सेंधमारी कर चोरी, 4 गिरफ्तार, कुर्सी बेचने के बहाने निकलते

बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर बालीडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने यूपी के बदायूं जिले के अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी आरोपी चास में किराए के मकान में रहकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस के अनुसार, गिरोह के लोग दिन में साइकिल पर कुर्सी बेचने के बहाने गलियों में घूमते और ज्वेलरी दुकानों की रेकी करते थे. फिर रात के अंधेरे में दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

7-8 मार्च की रात बालीडीह थाना क्षेत्र की एक ज्वेलरी दुकान में हुई बड़ी चोरी के बाद एसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम बनाई गई. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चास में छापेमारी कर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह का मास्टरमाइंड नरेश भी शामिल है, जिस पर यूपी पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा है. उस पर देश के अलग-अलग राज्यों में 12 मामले दर्ज हैं.

पुलिस ने इनके किराए के मकान से भारी मात्रा में चोरी की ज्वेलरी, कटर मशीन, आरा, पेचकस, हथौड़ी, गुलेल, कांच की गोलियां और साइकिल बरामद की है. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों ने बालिडीह और बेरमो थाना क्षेत्र में अन्य चोरी की घटनाओं में भी शामिल होने की बात स्वीकार की है. पुलिस गिरोह के अन्य 3 फरार सदस्यों की तलाश कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जाएगा.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *