समस्त रायपुर स्टेशन उपभोक्ता सलाहकार समिति 2024-2025 एवं मुख्य स्टेशन प्रबंधक आर पी मंडल एवं मुख्य वाणिज्य निरीक्षक और अन्य स्टेशन सुपरवाइजर्स के साथ SRUCC के साथ पहली बैठा हुई,सभी सदस्य विजय पटेल जी, कांति पटेल जी, राजेश सिंहजी, महेन्द्र कुमार बागडोदिया जी, मंजू विरेन्द्र साहू जी बैठक में उपस्थित हुए सर्वप्रथम मुख्य स्टेशन प्रबंधक ने रेलवे के विषय में सभी को जानकारी दी एवं यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाएं और भविष्य में और कई सुविधाएं प्रदान के विषय में बताया , उसके बाद सभी सदस्यों ने अपने -अपने सुझाव रखे । जिससे कि रायपुर रेलवे स्टेशन यात्रियों को और अधिक सुविधा प्रदान की जा सके l मुख्य रूप से सदस्यों ने (1)स्टेशन पर गर्मी के समय पानी की उपलब्धता को और बढ़ाने की बात कही
(2) दिव्यागों के लिए बैटरी व्हीकल बढ़ाने की सुझाव दिए
(3) पार्किंग में शेड की व्यवस्था होनी चाहिए इत्यादि