रायपुर। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को आज 10 साल पूरे होने पर सीएम साय ने कहा, उद्यमिता और स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में शुरू हुई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को आज 10 साल पूरे हो गए हैं। इस योजना ने एक दशक में भारत के छोटे व्यापारियों, महिलाओं, युवाओं और गांव-कस्बों के लाखों सपनों को पंख दिए। 2015 में शुरू हुई इस योजना से अब तक ₹32.61 लाख करोड़ से अधिक की राशि के 52 करोड़ से अधिक ऋण स्वीकृत किए गए। यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक आर्थिक-सामाजिक क्रांति है, जिससे नौकरी मांगने वाले अब रोजगार देने वाले बन रहे हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत में छोटे उद्यमियों के लिए क्रेडिट एक्सेस आसान हुआ है और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा है। प्रधानमंत्री का इस क्रांतिकारी योजना हेतु हार्दिक अभिनंदन!