कुम्हारी। कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर खारुन नदी के तट पर आस्था और श्रद्धा, भक्ति का मनोहारी दृश्य दिखा । कार्तिक माह के पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है । भोर सवेरे ही सैकडों श्रद्धालुओं ने खारुन नदी में स्नान किया साथ ही माँ गंगा की आरती उतारकर अपने एवम परिवार के उज्वल भविष्य, खुशहाली, पुण्य प्राप्ति की कामना लेकर प्रवाहमान नदी में दीप दान किया।