ग्राम उरला वार्ड क्रमांक 30 शिव चौक के समीप मुख्य मार्ग से सटे हुए खुले स्थल पर आस पास के ग्रामों से जुआड़ी आकर बेखौफ जुआ खेल रहे थे । इसकी जानकारी मिलने पर विनय सिंह बघेल टी आई थाना प्रभारी भिलाई 3द्वारा सदल बल ताबड़ तोड़ कार्यवाई किया जा कर 25 – 30 जुआडियों को पकड़ा गया । जुए से संबंधित इस प्रकार की बड़ी कार्रवाई उरला ग्राम में पहली बार की गई है।