किशोर का धर्म परिवर्तन, खतना किया और कलमा पढ़वाया आरोपियों ने

यूपी। मुजफ्फरनगर में एक किशोर को बहला कर उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया गया। फिर किशोर से कुछ ऐसी बात कही गई जिससे डरकर किशोर वापस घर लौट गया। पुलिस ने बताया कि किशोर का धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। थाना सिविल लाइन ने किशोर का धर्म परिवर्तन कराने के मामले में मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाला 15 वर्षीय किशोर रोजाना जीआईसी मैदान में खेलने जाता था।

उसके पिता ने बताया कि कुछ समय पहले उसके बेटे की मुलाकात रेलवे स्टेशन के पास इमरान से हुई। इमरान ने कई बार उसने पैसे भी दिए, जिससे वह लालच में आ गया। एक दिन इमरान उसके बेटे को लेकर रुड़की स्थित पिरान कलियर ले गया। यहां उसे धर्म परिवर्तन करने का लालच दिया और मना करने पर धमकाया भी। वहां से वापस लौटने पर अंसारी रोड पर मांगेराम नाई से खतना करा दिया और कलमा पढ़वाया। आरोप है कि इतना ही नहीं बेटे को हलीम भी खिलवाया गया और उसका नाम सूफियान रख दिया। खतना करने के बाद दो हजार रुपये दिए। आरोपी ने किसी को बताने की धमकी दी। वह बेटे को मस्जिद में नमाज अदा कराने के लिये भी ले गया।

आरोपी इमरान के साथ रहने वाला सुभाष नगर निवासी नूर अली किशोर को लेकर कैलाश कालोनी सेक्टर-65 दिल्ली गया। यहां एक अस्पताल में उसका मेडिकल कराया। कहा कि अब पासपोर्ट बनवाकर दोनों सऊदी अरब चले जाएंगे। सऊदी अरब का नाम सुनते ही किशोर घबरा गया और वापस घर आ गया। घर आकर उसने सारी बात अपने परिजनों को बता दी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस के पास जाकर तहरीर दी। सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि तहरीर के रिपोर्ट कर ली गयी है। आरोपों इमरान और नाई मांगेराम को हिरासत में ले लिया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *