छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन की समीक्षा बैठक संपन्न

बैठक में अनुशासन को दिया गया प्राथमिकता एवं जनहित मुद्दों पर खबर प्रकाशित करे

तिल्दा नेवरा छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन रायपुर जिला के तिल्दा ब्लाँक का समीक्षा बैठक दिन गुरुवार दिनांक 20 / मार्च 2025 / को विश्राम गृह सासाहोली तिल्दा-नेवरा में दोपहर दो बजे बैठक आहुत की गई थी । जिसमें जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति में उक्त बैठक में विभिन्न निर्णय लिये गये। बैठक में अनुशासन व जनहीत मुद्दो एवंम होली मिलन का कार्यक्रम 27 / मार्च 2025 दिन गुरुवार को रखने का निर्णय लिया गया है। उक्त बैठक में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य व जिला अध्यक्ष शैलेंश सिंह राजपुत ने बैठक में सभी ऐसोसियेशन के पत्रकारो से विस्तार रूप से चर्चा की गई । जनहीत के खबरो पर विशेष ध्यान देते हुए समाचार ही प्रकाशित करे । जिन्हे सर्वपरि बताते हुए कहा गया कि छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन का उद्देश्य पत्रकार हितों के अलावा समाज
हित से भी जुडा हुआ है। हमें समाज हित को लेकर लेखन पर गंभीरता बरतनी की आवश्यकता है। समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि एशोसियेशन के पदाधिकारी गण अपने दायित्वों का बखूबी अपने पद का निर्वहन करते हुए छत्तीसगढ़ मीडिया एशोसियेशन के उद्देश्यों के पथ पर सतत आगे बढ़ेगी समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से
छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत, जिला सचिव चंद्रशेखर यदू, जिला मिडिया प्रभारी अजय नेताम, विधान सभा कोषाध्यक्ष प्रेम कौशले , ब्लाक अध्यक्ष हरि मारखड़े , ब्लाक महासचिव सौरभ यादव, सिमगा ब्लाक अध्यक्ष थानेश्वर साहू , सचिव ओमकार साहू, कोषाध्यक्ष दिलीप वर्मा, मनीषा टड़न, शिवानंद निर्मलकर , अनिल निर्मलकर, सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *