रायपुर। आबकारी घोटाले के लेकर ईओडब्लू की टीम पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से पूछताछ के लिए जेल पहुंची। कवासी से दो दिन पूछताछ होनी है। इस मामले की जांच कर रहे दो डीएसपी इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी पूछताछ कर रहे। सूत्रों के अनुसार कवासी से आबकारी घोटाले के पैसे नक्सलियों को भी दिए जाने के इनपुट पर पूछताछ होगी।
ईओडब्लू की टीम करीब 12 सवालों के साथ गई है। विशेष कोर्ट से अनुमति लेकर पूछताछ की जा रही है। कवासी ईडी की न्यायिक रिमांड पर रायपुर जेल में बंद है । इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी महासचिव सचिन पायलट भी सुबह कवासी से मिलने जेल गए थे।