रायपुर। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के लिए दुनिया भर के क्रिकेट दिग्गज इन दिनों रायपुर में है। इस दौरान क्रिकेटर युवराज सिंह ने नवा रायपुर के गोल्फ कोर्स में गोल्फ का मजा लिया। उनके साथ क्रिकेटर ब्रायन लारा, बोपारा और डेरेन गौफ मौजूद थे। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का पहला सेमीफाइनल 13 मार्च और दूसरा 14 मार्च को खेला जाएगा। इस लीग में खेल रहे सचिन तेंदुलकर भी रायपुर में हैं। वे प्रैक्टिस में पसीना बहाते हुए कैमरे में कैद हुए।
इंग्लैंड के लीजेंड गौफ ने गोल्फ खेलने के बाद युवराज सिंह से कहा कि इंग्लैंड की टीम ने 2 लीजेंड्स को हरा दिया, यह कहकर वह हंसने लगे। फिर कहते दिखे कि मैं मजाक कर रहा हूं। जवाब में ब्रायन लारा ने मुस्कुराते हुए कहा कि यह नहीं हुआ है, वेल प्लेड युवी। ब्रायन लारा इस मस्ती के वीडियो को खुद अपने फोन से शूट कर रहे थे। युवराज सिंह भी सभी को वेल प्लेड कहा। आज इग्लैंड मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच मुकाबला होगा। इससे पहले रायपुर के ग्राउंड में सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान और इरफान पठान अपकमिंग मैच को लेकर प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए।