जनजागरण अभियान के तहत पदयात्रा लेकर गांव-गांव पहुंच रहे कांग्रेसी

सक्ती विस. क्षेत्र में ठा. गुलजार सिंह के अगुवाई में केन्द्र सरकार की गिना रहे नाकामयाबी
सक्ति-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेसीजन इन दिनों समूचे प्रदेश में जनजागरण अभियान के तहत पदयात्रा निकाल गांव-गांव पहुंच रहे हैं। इस पदयात्रा के जरिए कांग्रेसीजन आम जनता को केन्द्र सरकार की नाकामी गिनाते नजर आ रहे हैं। बात करें छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष व सक्ती विधायक डा. चरणदास महंत केनिर्वाचन क्षेत्र की तो यहां इस अभियान के सफल संचालन की जिम्मेदारी डा. महंत के करीबी समझे जाने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी ठा. गुलजार सिंह सम्हाल रहे हैं। उनके अगुवाई में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण गांव-गांव पहुंचकर लोगों को केन्द्र सरकार की असफलताएं बता रहे हैं। इस अभियान के पांचवें दिन कांग्रेसीजनों का जनजागरण अभियान सक्ती विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर सुदूर पहाड़ी अंचल के गांव मसनिया कला व मसनिया खुर्द में चला। जहां पर कार्यक्रम के प्रभारी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ठा.गुलजार सिंह ने आसमान छूती मंहगाई, बेरोजगारी तथा लगातार बढ़ती पेट्रोल, डीजल व गैसों तथा खाद्यान सामाग्रियों के दामों में हो रही बेहताशा बढ़ोतरी को लेकर केन्द्र सरकार की जमकर आलोचना करते हुए केन्द्र की मुझे दी सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। किसान नेता साधेश्वर गबेल ने भी तीन नए कृषि कानूनों, नोटबंदी तथा कोरोनाकाल में केन्द्र सरकार की असफलताओं को गिनाते हुए केन्द्र के मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उसे उद्योगपतियों व पूंजीपतियों के हितैषी तथा किसान विरोधी सरकार करार दिया। विधायक प्रतिनिधि व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित राठौर ने केन्द्र की भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर असफल बताते हुए उसकी आलोचना की वहीं छत्तीसगढ़ में चलरही भूपेश सरकार के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को गरीब, किसान व मजदूरों की सरकार बताते हुए इसकी उपलब्धियों को गिनाया। अशासकीय संदर्शक राजीव जायसवाल ने भी बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर केन्द्र सरकार को घेरा। ब्लाक कांग्रेस कमेटी सक्ती ग्रामीण अध्यक्ष कन्हैया कंवर ने भी केन्द्र सरकार को उसकी असफलताओं के लिए घेरा। इस अवसर पर कार्यक्रम में कार्यक्रम के प्रभारी ठा. गुलजार सिंह, विधायक प्रतिनिधि व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित राठौर, राजीव जायसवाल, जनपद सदस्य अमर सिंह, चंद्र कुमार जायसवाल, रूप नारायण साहू, कन्हैया कंवर, महेश चौहान, रोहित यादव, बरातु, धनंजय पटेल, गनपत पटेल, गोपाल जायसवाल, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों सहित पार्टी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *