आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत के बाद हर जगह मैच का ही वीडियो फोटोज वायरल हो रहा हैं. इसी बाच पावर कपल विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की फोटोज और वीडियो खूब वायरल हो रही है. मैच जीतने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने तुरंत आकर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को हग किया था. वहीं, अब मैच के बाद की कुछ अनदेखी फोटो वायरल हो रही है.
बता दें कि वायरल हो रही फोटो अनुष्का और विराट फैनपेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट अरुण के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे पर ट्रॉफी जीतने की खुशी साफ झलक रही है.
ऐसा था अनुष्का का लुक
मैच में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के लुक की बात करें तो उन्होंने डेनिम शर्ट के साथ मैचिंग शॉर्ट्स पहनी हुई है. साथ ही उन्होंने बेज कलर के सैंडल और न्यूड मेकअप किया है. ओपन हेयर में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बहुत प्यारी लग रही हैं. अनुष्का का लुक खूब वायरल हो रहा है.
फैंस ने फोटो पर किए कमेंट
विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के वायरल फोटो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- कहीं नजर न लग जाए. वहीं दूसरे ने लिखा- लव यू विराट और अनुष्का. एक फैन ने ढेर सारी हार्ट इमोजी पोस्ट की. मैच जीतने के बाद अनुष्का खुशी से झूमती नजर आ रही हैं. विराट और अनुष्का का ये जश्न का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.